प्राकृतिक

प्राकृतिक के अर्थ :

प्राकृतिक के मैथिली अर्थ

  • दे. प्राकृत

प्राकृतिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • natural, nature-made
  • physical
  • unsophisticated
  • unrefined

प्राकृतिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो प्रकृति से उत्पन्न हुआ हो, प्रकृति से उद्भूत, नैसर्गिक, कुदरती

    उदाहरण
    . प्राकृतिक सुंदरता, प्राकृतिक औषधि आदि।

  • प्रकृति के विकार, प्रकृति के किसी परिवर्तन से होने वाला

    उदाहरण
    . भूगर्भ शास्त्र के तहत प्राकृतिक परिवर्तनों पर विचार किया जाता है।

  • प्रकृति संबंधी, प्रकृति का

    उदाहरण
    . भूकंप एक प्राकृतिक घटना है।

  • स्वाभाविक, सहज

    उदाहरण
    . इसी प्रकार शिशिर में दुशाला ओढ़े, 'गुलगुली गिलमें, गलीचा' बिछाकर बैठे हुए स्वाँग से धूप में खपरैल पर बैठी बदन चाटती हुई बिल्ली में अधिक प्राकृतिक भाव है।

  • साधारण, मामूली

    उदाहरण
    . प्राकृतिक गुणों से ओत-प्रोत इंसान स्वयं को विशिष्ट नहीं समझते।

  • भौतिक

    उदाहरण
    . भौतिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन ज़रूरी हो जाते हैं।

  • लौकिक, सांसारिक

    उदाहरण
    . प्राकृतिक ज्ञान इंसान की समझ विकसित करता है।

  • आवश्यकता आदि के फलस्वरूप स्वाभाविक रूप से जो आदिकाल से उपयोग में चला आ रहा हो

    उदाहरण
    . हिंसक जीवों के लिए आमिष प्राकृतिक भोजन है।

  • मानुषिक भावों, गुणों, स्वभावों आदि के अनुसार होने वाला; फलतः जो कृत्रिम अथवा क्रूर न हो

    उदाहरण
    . स्त्री- पुरुष में होने वाला प्रेम का प्राकृतिक बंधन।

  • नीच

    उदाहरण
    . प्राकृतिक प्रकोप से हर कोई भयभीत रहता है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राकृतप्रलय

प्राकृतिक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा