praaN-pratishThaa meaning in english
प्राण-प्रतिष्ठा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- infusion or injectment of life
- ceremony of consecrating an idol
प्राण-प्रतिष्ठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्राण धारण कराना
-
हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार किसी देवी-देवता की नई बनी हुई मूर्ति को मंदिर आदि में स्थापित करते समय मंत्रोंच्चार द्वारा उसमें प्राण का आरोप करना
विशेष
. साधारणतः जब तक किसी मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा न हो ले तब तक वह मूर्ति पूजा के योग्य नहीं होती और उसकी गणना साधारण धातु, मिट्टी या पत्थर आदि में होती है। प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत ही उस मूर्ति में देवता का आना माना जाता है। - किसी प्रतिमा में मंत्रों आदि के द्वारा देवता का किया जाने वाला आहवान
- किसी में प्राण डालकर सजीव बनाने की क्रिया
प्राण-प्रतिष्ठा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- देवता के प्रतिमा को धार्मिक विधि से प्रतिष्ठापन करना
Noun
- giving divine life to an idol/symbol of deity for worship.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा