प्रानी

प्रानी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रानी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवधारी

प्रानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • an allomorph of प्राणी

Noun, Masculine

  • a living being, living organism, a creature
  • an animal

प्रानी के हिंदी अर्थ

प्राणी, प्राणि, परानी

विशेषण

  • प्राणधारी, जिसमें प्राण हों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंतु, जीव
  • मनुष्य
  • व्यक्ति, जैसे, तुम्हारे घर में कितने प्राणी हैं ?
  • सजीव प्राणी या वह जिसमें प्राण हो
  • एक विशेष अवधि या क्षेत्र के सभी जीवित जंतु समुदाय
  • वह जीवधारी जिसमें स्वैच्छिक गति होती है
  • जीव-जंतु
  • मनुष्य; व्यक्ति
  • प्राणी

    उदाहरण
    . बूझोरे नर परानी क्या सुपचै अधिकार । गण गंधर्व मुनि देव ऋषि सब मिलि कीन्ह अहार ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीर अर्थात् मुसलमानी धर्मगुरु की पत्नी

    विशेष
    . किसी किसी प्रांत में पूरूष अपनी स्त्री के लिये और स्त्री अपने पति के लिये 'प्राणी' शब्द का व्यवहार करते हैं ।

प्रानी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रानी से संबंधित मुहावरे

प्रानी के अवधी अर्थ

परानी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यक्ति, पति, परिवार का सदस्य; प्राणी

प्रानी के ब्रज अर्थ

प्राणी, परानी

पुल्लिंग

  • जीव , जीवात्मा , जीवधारी

पुल्लिंग

  • प्राणी , जीव

    उदाहरण
    . जाति हैं परानी गति जानि गज चालि है ।

प्रानी के मगही अर्थ

परानी

संज्ञा

  • पुरूष या स्त्री, जीवधारी

प्रानी के मैथिली अर्थ

प्राणी, परानी

संज्ञा

  • जीव
  • व्यक्ति

Noun

  • living being.
  • individual.

    उदाहरण
    . अहाँ कए प्राणी छी?

प्रानी के मालवी अर्थ

प्राणी

  • जीव, प्राण, आत्मा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा