praarthanaa meaning in bundeli
प्रार्थना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रार्थना, स्तुति, निवेदन
प्रार्थना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a prayer
- request, solicitation
- petition
प्रार्थना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी से कुछ माँगना , याचना , चाहना , जैसे,—मैने उनसे एक पुस्तक के लिये प्रार्थना की थी
-
किसी से नम्रतापूर्वक कुछ कहना , विनती , विनय , निवेदन , जैसे,—मेरी प्रार्थना है कि अब आप यह झगड़ा मिटा दें
उदाहरण
. चपरासी ने छुट्टी के लिए अधिकारी से प्रार्थना की । - इच्छा , आकांक्षा , स्पृहा
-
तंत्रसार के अनुसार एक मुद्रा का नाम, (तंत्र) प्रार्थना के समय की जाने वाली एक विशिष्ट मुद्रा
विशेष
. इस मुद्रा में दोंनों हाथों के पंजों की उँगलियों को फैलाकर एक दूसरे पर इस प्रकार रखते हैं कि दोनों हाथों की उँगलियाँ यथाक्रम एक दूसरे के ऊपर रहती हैं । इस प्रकार हाथ जोड़कर उंगलियों की सीधे और सामने की ओर करके हृदय के पास ले जाते हैं और वहाँ इस प्रकार रखते हैं कि दोनों कलाई की संधि छाती के संधिमध्य में रहती है ।
सकर्मक क्रिया
-
प्रार्थना करना, विनती करना
उदाहरण
. हरिबल्लभ सब प्रार्थना जिन चरण रेणु आशा धरी ।
प्रार्थना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रार्थना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएप्रार्थना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अनुरोध, निवेदन, अरजी, बिनती
- स्तुति, आराधना
- याचना, माङ
Noun
- entreaty, humble request.
- prayer.
- petition, solicitation, demand.
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रार्थना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अरज़ - ਅਰਜ਼
प्रारथना - ਪ੍ਰਾਰਥਨਾ
गुजराती अर्थ :
प्रार्थना - પ્રાર્થના
अरज - અરજ
विनंती - વિનંતી
उपासना - ઉપાસના
उर्दू अर्थ :
दरख़्वास्त - درخواست
दुआ - دعا
कोंकणी अर्थ :
मागणें
प्रार्थना
प्रार्थना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा