प्रारूप

प्रारूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रारूप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी योजना, प्रस्ताव, विधेयक आदि का वह प्राथमिक रूप जिसमें आगे आवश्यक होने पर संशोधन आदि किया जा सके, मसौदा, प्राथमिक रूप, प्रालेख

प्रारूप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रारूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a draft

प्रारूप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्राग्रूप, आलेखक पहिल बेर बनल रूप जे अपेक्षित संशोधन आ अनुमोदनक उपरान्त पक्का होइत अछि, खरड़ा
  • स्वीकृत्यर्थ कल्पित ढाँचा

Noun

  • draft, rough outline.
  • model.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा