प्रायः

प्रायः के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रायः के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विशेषकर, बहुधा, अकसर

    उदाहरण
    . सावन में प्रायः पानी बरसता है।

  • लगभग, क़रीब-क़रीब

    विशेष
    . इसका प्रयोग शब्द के अत में होता है।

    उदाहरण
    . उनके यहाँ मेरे प्रायः 500 रुपया बाक़ी होंगे।


क्रिया-विशेषण

  • अक्सर, सामान्यतया
  • अधिकतर
  • बीच-बीच में
  • अधिक अवसरों पर

    उदाहरण
    . कश्मीर में मौसम प्रायः ठंडा ही रहता है।

  • काफी हद तक पूरा पर थोड़ा सा कम
  • अधिक अंश या भाग में

प्रायः के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सम्भवतः, भरिसक
  • सामान्यतः साधारण स्थितिमे
  • बहुधा, रहरहाँ

Adverb

  • probably, perhaps, I think.
  • usually, generally.
  • often, now and then.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रायः के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तक़रीबन - تقریباً

अक्सर - اکثر

पंजाबी अर्थ :

लगभग - ਲਗਭਗ

अकसर - ਅਕਸਰ

गुजराती अर्थ :

प्रायः - પ્રાયઃ

बहुधा - બહુધા

घणुंखरुं - ઘણુંખરું

कोंकणी अर्थ :

जास्त जावन

चडकन्न

चडज़ावन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा