praayashchit meaning in maithili
प्रायश्चित्त के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाप से मुक्ति के लिए किया जाने वाला शास्त्रविहित कोई व्रत, दान आदि कर्म
Noun, Masculine
- expiation, atonement
प्रायश्चित्त के हिंदी अर्थ
प्रायश्चित
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
विशेष
. यह दो प्रकार का होता है एक व्रत दूसरा दान। शास्त्रों में भिन्न-भिन्न प्रकार के कृत्यों का विधान है। किसी पाप में व्रत का, किसी में दान का, किसी मे व्रत और दान दोनों का विधान है। लोक में भी समाज के नियम विरुद्ध कोई काम करने पर मनुष्य को समाज द्वारा निर्धारित कुछ कर्म करने पड़ते हैं जिससे वह समाज में पुनः व्यवहार योग्य होता है। इस प्रकार के कृत्यों को भी प्रायश्चित कहते हैं।उदाहरण
. मैं जिऊँ लोकापवाद निमित्त, तब न होगा तनिक प्रायश्चित। - जैनियों के मतानुसार नौ प्रकार के कृत्य जिनके करने से पाप की निवृत्ति होती है — (1) आलोचन (2) प्रतिक्रमण (3) आलोचन प्रतिक्रमण (4) विवेक (5) व्युत्सगँ (6) तप (7) छेद (८) परिहार (9) उपस्थान और (10) दोष
- दोषमुक्त होने के लिए अपनी इच्छा से दुख भोगना
- अपने किसी व्यवहार, भूल, दोष आदि के कारण होने वाला दुख या कष्ट, पछतावा
प्रायश्चित्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रायश्चित्त के ब्रज अर्थ
प्रायश्चित
संज्ञा, पुल्लिंग
- पापमोचनार्थ किया जाने वाला कर्म, पाप मार्जन
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रायश्चित के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पछतावा - ਪਛਤਾਵਾ
प्राशचित - ਪ੍ਰਾਸ਼ਚਿਤ
गुजराती अर्थ :
प्रायश्चित - પ્રાયશ્ચિત
प्रस्तावो - પ્રસ્તાવો
उर्दू अर्थ :
पशेमानी - پشیمانی
कफ़्फ़ारा - کفارہ
कोंकणी अर्थ :
प्रश्चात्ताप
प्रायश्चीत
प्रायश्चित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा