प्रबन्ध

प्रबन्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रबन्ध के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था
  • आयोजन
  • उपाय
  • संस्था आदि का व्यवस्थापन
  • साहित्यिक/शास्त्रीय विवेचनात्मक ग्रंथ, रचना
  • शास्त्रीय संगीत की एक शैली

Noun, Masculine

  • management
  • provision, arrangement, procurement
  • preparation
  • ways and means
  • composition, discourse, treatise
  • a style of classical music.
  • thesis, dissertation

प्रबन्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • management, arrangement
  • administration
  • a dissertation
  • a comprehensive connected narrative

प्रबन्ध के हिंदी अर्थ

प्रबंध, परबंध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम

    उदाहरण
    . इतै इंद्र अति कोह कै औरै किए प्रबंध। नँदनंदहु को लखत नहिं ऐसो मति को अंध। . शादी में लड़की वालों ने बहुत अच्छा प्रबंध किया था।

  • आयोजन, उपाय

    उदाहरण
    . कोई ऐसा प्रबंध करना होगा जिससे समस्या का समाधान निकल सके। . महँगाई की समस्या पर एक सेमिनार का प्रबंध किया जा सकता है।

  • समाज द्वारा निर्धारित किसी काम को करने की एक विशेष प्रचलित रीति या ढंग

    उदाहरण
    . इस कार्यालय का प्रबंध इतना बेकार है कि कोई भी काम समय पर नहीं होता।

  • आर्थिक, राजनीतिक तथा समाजिक क्षेत्रों में घर-गृहस्थी, निर्माण-शालाओं या संस्थाओं के विभिन्न कार्यों तथा आयोजनों का अच्छी तरह से तथा कुशलतापूर्वक किया जाने वाला संचालन

    उदाहरण
    . धर्मानुष्ठान का सारा प्रबंध श्याम ने किया।

  • वह चीज़ जिससे कोई दूसरी चीज़ बाँधी जाए, प्रकृष्ट बंधन, जैसे—डोरी, रस्सी आदि
  • कई वस्तुओं या बातों का एक में ग्रंथन, बँधान, योजना
  • ठीक तरह से निरंतर चलता रहने वाला क्रम, पूर्वापर संगति, बँधा हुआ सिलसिला, जैसे—प्रबन्ध वर्षा अर्थात् लगातार होती रहने वाली वर्षा
  • एक-दूसरे से संबद्ध वाक्य रचना का विस्तार, लेख या अनेक संबद्ध पद्यों में पूरा होने वाला काव्य, निबंध, रचना

    विशेष
    . फुटकर पद्यों को प्रबंध नहीं कहते, प्रकिर्णक कहते हैं।

    उदाहरण
    . दुर-जोधन अवतार नृप सत साँवत सकबंध। भारथ सम किय भुवन मँह ताते चंद्र प्रबंध।

  • भारतीय संगीत में शास्त्रीय नियमों के अनुसार राग-रागिनियाँ गाने की वह प्रथा (ख़याल, ध्रुपद आदि के गाने की प्रथा से भिन्न) जो मध्य युग के साधु-संतों में प्रचलित थी
  • आजकल उच्च श्रेणी के विचारशील विद्यार्थियों की वह कृति या रचना जो किसी विशिष्ट विषय या उसके किसी अंग-उपांग के संबंध में यथेष्ट अनुसंधान और छानबीन करके और उसके संबंध में अपना नया तथा स्वत्रंत मत प्रतिपादित करते हुए प्रस्तुत की गई हो, शोध प्रबंध
  • गीत या बाजे के गठे या बँधे हुए शब्द

    उदाहरण
    . मृदंग के प्रबंध पर नर्तकी थिरकने लगी।

  • किसी तरह के काम के लिए की जाने वाली कोई योजना, जैसे—कपट-प्रबंध अर्थात् किसी को फँसाने के लिए बिछाया जाने वाला जाल

प्रबन्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रबन्ध के बघेली अर्थ

परबन्ध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था
  • देख-रेख
  • रख-रखाव

प्रबन्ध के ब्रज अर्थ

प्रबंध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवस्था
  • आयोजन
  • ठीक प्रकार से निरंतर चलते रहने वाला क्रम
  • कथा आदि की रचना, ग्रंथ
  • बंधन

    उदाहरण
    . नारी प्रफुलित मन पहिरें झूमक सारी।

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रबंध के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परबंध - ਪਰਬੰਧ

प्रबंध - ਪ੍ਰਬੰਧ

इंतजाम - ਇੰਤਜਾਮ

गुजराती अर्थ :

प्रबंध - પ્રબંધ

बंदोबस्त - બંદોબસ્ત

निबंध - નિબંધ

उर्दू अर्थ :

इंतिज़ाम - انتظام

मक़ाला - مقالہ

नज़्म - نظم

कोंकणी अर्थ :

व्यवस्था

निबंध

निबंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा