प्रभंजन

प्रभंजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रभंजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तेज बिहारि

Noun

  • hurricane.

प्रभंजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hurricane

प्रभंजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोड़-फोड़, उखाड़-पखाड़, नाश

    उदाहरण
    . त्रिविधि प्रभंजन चलि सुरभि करत प्रभंजन धीर। तन मन गंजन अलि प्रभुत बिन मनरंजन बीर।

  • प्रचंड वायु, आँधी
  • हवा, वायु

    उदाहरण
    . त्रिविध प्रभंजन चलि सुरभि करत प्रभंजन धीर।

  • (महाभारत) मणिपुर का राजा
  • रोकना या निवारण करना
  • हराना, पराजित करना
  • वायु का वह देव रूप जिससे हनुमान उत्पन्न हुए थे

विशेषण

  • नष्ट करने वाला, तोड़-फोड़ करने वाला

प्रभंजन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रभंजन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा