प्रबोध

प्रबोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - परबोध

प्रबोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जागना, नींद का हटना
  • सचेत होना
  • यथार्थ ज्ञान, सत्य ज्ञान
  • पूर्ण बोध, तत्वज्ञान
  • विवेक या समझदारी, ज्ञान
  • सांत्वना, आश्वासन, ढाढ़स, तसल्ली, दिलासा

    उदाहरण
    . आनंदघन हित बरस दरस पद परस प्रबोध प्रसादहि दीजै ।

  • चेतावनी
  • महायुद्ध की एक अवस्था
  • विकास, खिलना
  • सुगंध को पुनःतेज करना, गंध दीप्त करना
  • व्याख्या करना, सुस्पष्ट करना, विस्तृत करना

प्रबोध के ब्रज अर्थ

परबोध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जागना
  • यथार्थ ज्ञान

    उदाहरण
    . गुरू बोलि पूछिय, प्रबोध कर हिय को।

  • सांत्वना
  • चेतावनी
  • विकास

प्रबोध के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जागना
  • ज्ञान
  • सांत्वना

Noun, Masculine

  • awakening, enlightening
  • consolation

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा