prabodhak meaning in hindi

प्रबोधक

प्रबोधक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रबोधक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सचेत करने वाला, चेताने वाला
  • राजा को प्रातःकाल जगाने वाला
  • स्तुति पाठ करने वाला
  • सांत्वना देने वाला, ढाढ़स बँधाने वाला
  • समझाने वाला, ज्ञान कराने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जिसका काम राजा को जगाना हो, राजा को जगाने वाला व्यक्ति, स्तुतिपाठक

प्रबोधक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रबोधक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who (or that which) rouses (from slumber), one who (or that which) enlightens
  • a mentor, preceptor

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा