प्रचंड

प्रचंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रचंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • excessively violent, impetuous, furious, fierce
  • passionate
  • virulent
  • terrible, direful
  • mighty, powerful

प्रचंड के हिंदी अर्थ

परचंड

विशेषण

  • जिसमें अत्यधिक उग्रता, तीव्रता या तेज़ी हो, बहुत अधिक तीव्र, तेज़, बहुत तीखा, उग्र, प्रखर
  • बहुत अधिक वेगवान्, प्रबल
  • भयंकर
  • कठिन, कठोर
  • दुस्सह, असह्य
  • बड़ा, भारी
  • पुष्ट, बलवान्
  • बहुत गरम
  • प्रतापी
  • ज़ोर का
  • जो आसान न हो
  • जिसे देखने से भय या डर लगे
  • अत्यंत क्रोधी
  • अतितेजस्वी, प्रतापी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव का एक गण

    उदाहरण
    . प्रचंड का उल्लेख शिवपुराण में आता है।

  • सफे़द कनेर
  • नाटक एक का भेद, व्यायोग

प्रचंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रचंड के अंगिका अर्थ

परचण्ड

विशेषण

  • देखिए : 'प्रचंड'

प्रचंड के कन्नौजी अर्थ

परचण्ड

विशेषण

  • अति तीव्र, प्रखर
  • बहुत क्रोधी
  • घोर, भीषण
  • अति तेजस्वी
  • प्रतापी

प्रचंड के गढ़वाली अर्थ

परचण्ड

विशेषण

  • अति उग्र, अति तीव्र
  • भीषण, भयंकर

Adjective

  • excessively vislent, impetuos, furious, fierce.

प्रचंड के बुंदेली अर्थ

प्रचण्ड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पिरचण्ड'

प्रचंड के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रखर
  • बहुत क्रोधी
  • प्रबल
  • घोर, भीषण
  • प्रतापी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफे़द कनेर

प्रचंड के मैथिली अर्थ

प्रचण्ड

विशेषण

  • घोर, परम तीव्र या उग्र
  • महामूर्ख
  • परम विक्षिप्त

Adjective

  • stormy, furious, wild, violent, flamming, weird.
  • dolt.
  • furiously mad, amuck.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रचंड के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

प्रचंड - ਪ੍ਰਚੰਡ

गुजराती अर्थ :

प्रचंड - પ્રચંડ

भयंकर - ભયંકર

कदावर - કદાવર

उर्दू अर्थ :

तेज़ - تیز

कोंकणी अर्थ :

प्रचंड

प्रचंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा