pradar meaning in kumaoni
प्रदर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्रियों का एक रोग, फटने का भाव, सेना का तितर-बितर होना
प्रदर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- moenorrhagia (a disease of women)
प्रदर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्त्रियों का एक रोग जिसमें उनके गर्भाशय से सफेद या लाल रंग का लसदार पानी सा बहता है, जिसमें कभी कभी दुर्गंध भी होती है
विशेष
. इसमें रोगी स्त्री को वेदना होती है उसका शरीर दिन पर दिन सूखता जाता है । जिसमें स्राव सफेद रंग का होता है उसे श्वेत और जिसमें लाल रंग का होता है उसे रक्त प्रदर कहते हैं । वैद्यक के अनुसार यह रोग मद्यपान, गर्भपात, अदिक मैथुल, शोक, उपवास आदि के कारण होता है । यह रोग प्रायः संतान उत्पन्न होने के उपरांत हुआ करता है । - बाण , तीर
- तोड़ने-फोड़ने की क्रिया या भाव
- छिद्र , संध , दरार
- सेना का इतस्ततः होना , सेना का अस्तव्यस्त होना
प्रदर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रदर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक स्त्रीरोग
Noun
- leucorrhoea.
प्रदर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा