प्रदोष

प्रदोष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रदोष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सन्धया

Noun

  • evening, dusk.

प्रदोष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (the fast undertaken on) the thirteenth day of each lunar fortnight
  • also प्रदोष व्रत

प्रदोष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संध्याकाल , रजनीमुख , सूर्य के अस्त होने का समय

    विशेष
    . कुछ लोग रात के पहले पहर को भी प्रदोष कहते हैं ।

  • वह अँधेरा जो संध्या समय होता है
  • त्रयोदशी का व्रत जिसमें दिन भर उपवास करके संध्या समय शिव का पूजन करके तब भोजन करना होता है , यह व्रत प्रायः पुत्र को कामना से किया जाता है
  • अव्यवस्था (को॰)
  • बड़ा दोष , भारी अपराध

विशेषण

  • दुष्ट, पाजी

प्रदोष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा