प्रगाढ़

प्रगाढ़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रगाढ़ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • गहन, गम्भीर
  • प्रौढ़
  • संकोचरहित

Adjective

  • deep, profound

प्रगाढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • profound, deep
  • dense
  • exceeding, abundant
  • hence प्रगाढ़ता (nf)

प्रगाढ़ के हिंदी अर्थ

परगाढ़

विशेषण

  • बहुत अधिक , जैसे— प्रगाढ़ संकट
  • गाढ़ा या गहरा, जैसे— प्रगाढ़ निद्रा
  • कड़ा, कठोर, घना
  • अच्छी तरह डुबाया या तर किया हुआ
  • शक्तिशाली, बहुत मज़बूत, दृढ़
  • बहुत आगे बढ़ा हुआ
  • बहुत निकट का या बहुत क़रीबी
  • घना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपस्या, तपश्चरण
  • अभाव, कष्ट, दुःख, कठिनाई

प्रगाढ़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रगाढ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा