प्रगल्भ

प्रगल्भ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रगल्भ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चतुर, होशियार
  • प्रतिभाशाली, संपन्न बुद्धिवाला
  • उत्साही, साहसी, हिम्मती
  • समय पर ठीक उत्तर देनेवाला, हाजिरजवाब
  • निर्भय, निडर
  • बोलने में संकोच न रखनेवाला, बकवादी
  • गंभीर, भरपूरा
  • प्रधान, मुख्य
  • निर्लज्ज, बेहया, धृष्ट
  • उद्धत, जिसमें नम्रता न हो
  • अभिमानी
  • पुष्ट, प्रौढ़

प्रगल्भ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • mature
  • insolent, impertinent, cheeky
  • outspoken
  • venturesome

प्रगल्भ के ब्रज अर्थ

  • प्रतिभावान ; साहसी ; घृष्ट , ढीठ
  • संकोची ; प्रौढ़ ; कुशल ; अभिमानी, ८. निर्लज्ज

प्रगल्भ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ढीठ, प्रौढ़, सङ्कोचरहित

Adjective

  • impudent, bold, outspoken.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा