praharshaN meaning in english

प्रहर्षण

प्रहर्षण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रहर्षण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • thrill, merriment, hilarity

प्रहर्षण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अति हर्षित या आनंदित करने की क्रिया
  • प्रसन्नता, हर्ष, आनंद
  • एक अलंकार जिसमें कवि बिना उद्योग के अनायास किसी के वांछित पदार्थ की प्राप्ति का वर्णन करता है

    उदाहरण
    . प्राण पियारो मिल्यो सपने में भई तब नेसुक नींद निहोरे, कंत को आयबों त्योंहीं जगाय सखी कह्यो बोलि पियूष निचोरे, यों मतिराम बढ़यो उर में सुख बाल के बालम सों द्दग जोरे, ज्यों पट में अति ही चट-कीलो चढ़ै रँग तीसरी बार के बोरे।

  • बुध नामक ग्रह
  • मनोवांछित वस्तु की प्राप्ति, अभीष्ट की प्राप्ति

विशेषण

  • आनंदित करने वाला, हर्षप्रद
  • पुलकित करने वाला

प्रहर्षण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा