प्रहरी

प्रहरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रहरी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'पहरी'

प्रहरी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पहप पहर पर घंटा बजानेवाला, घड़ियाली
  • पहलेवाला, पहरुवा, पहरा देनेवाला

    उदाहरण
    . बना हुआ है प्रहरी जिसका उश कुटीर में क्या धन हैं, जिसकी रक्षी में रत इसका तन हैं, मन है, जीवन है ।

प्रहरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पहरा कएनिहार

Noun

  • watchman, guard.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रहरी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पहिरेदार - ਪਹਿਰੇਦਾਰ

गुजराती अर्थ :

प्रहरी - પ્રહરી

पहेरेदार - પહેરેદાર

चोकीदार - ચોકીદાર

उर्दू अर्थ :

पहरेदार - پہرے دار

कोंकणी अर्थ :

गुरखा

राखणो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा