प्रकार

प्रकार के अर्थ :

प्रकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • kind
  • quality
  • mode, manner
  • way, method
  • type
  • pattern

प्रकार के हिंदी अर्थ

परकार

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेद, क़िस्म

    उदाहरण
    . मनुष्य कई प्रकार के होते हैं। . चार प्रकार के फल।

  • विशेष प्रकार की वस्तु

    उदाहरण
    . इस प्रकार की समस्या एक बार मुझे पहले भी आ चुकी है ।

  • तरह, भाँति

    उदाहरण
    . इस प्रकार यह काम न होगा

  • विशेषता, वैशिष्टय, भेद
  • सदृशता, समानता, बारबरी
  • वृत्त या गोलाई खींचने का औज़ार जो पिछले सिरों पर परस्पर जुड़ी हुई दो शलाकाओं के रूप का होता है
  • कोई कार्य करने की नियत और व्यवस्थित पद्धति या प्रणाली
  • एक ही तरह की अथवा एक ही मूल से उत्पन्न वस्तुओं, जीवों आदि का ऐसा वर्ग जो उसे दूसरी वस्तुओं या जीवों से अलग करता हो

    उदाहरण
    . इस बग़ीचे में कई प्रकार के गुलाब हैं ।

  • जीवविज्ञान में किसी जाति में जीवों का एक वर्ग जो समान वर्ग से मामूली रूप में अलग या भिन्न होता है

    उदाहरण
    . सूक्ष्मजीवों के एक नए प्रकार का पता चला है ।

  • भेद; किस्म; तरह; भाँति
  • सादृश्य
  • विशेषता
  • उन तत्त्वों, गुणों, विशेषताओं आदि का समूह जिनसे किसी वस्तु का स्वतंत्र स्वरूप प्रकट होता है, भेद (डेस्क्रिप्शन)
  • वस्तुओं, व्यक्तियों आदि का वह वह समुदाय या समूह जिसमें सामान्य रूप से कुछ ऐसे विशिष्ट गुण, तत्त्व या लक्षण मिलते हों जिनके आधार पर उसी जाति या श्रेणी के अन्य समुदायों या समूहों को उससे अलग किया जाता हो (टाइप, काइंड)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चहार दीवारी, परकोटा, पोरा

    उदाहरण
    . तीनि प्रकार प्रजा निवसत चौथे मँह रघुकुल बीरा . विशद राजमंदिर मणिमंडित मंजुल आठ प्रकार

प्रकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रकार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेद, किस्म 2. रीति, ढंग

प्रकार के कुमाउँनी अर्थ

परकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेद, किस्म, रीति, ढंग, सादृश्य

प्रकार के ब्रज अर्थ

प्रकारौ, परकाल, परकार

पुल्लिंग

  • भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह

  • देखिए : 'प्रकार'

प्रकार के मगही अर्थ

परकार

अरबी ; संज्ञा

  • भेद, किस्म, तरह भाँति , दे. 'परकारज'

प्रकार के मैथिली अर्थ

परकार

संज्ञा

  • प्रभेद, किसिम
  • रीति, ढङ्ग
  • उपाय

Noun

  • kind, sort, variety, type.
  • manner, method, way.
  • means, remedy.

प्रकार के मालवी अर्थ

परकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकार, तरह, वृत्त या गोलाई करने का एक उपकरण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा