प्रकरण

प्रकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रकरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्पन्न करना , अस्तित्व में लाना
  • किसी विषय को समझने या समझाने के लिये उसपर वाद विवाद करना , जिक्र करना , वृतांत
  • प्रसंग , विषय
  • किसी ग्रंथ के अंतर्गत छोटे छोटे भागों में से कोई भाग , किसी ग्रंथ आदि का वह विभाग जिसमें किसी एक ही विषय या घटना आदि का वर्णन हो , परिच्छेद , अध्याय
  • वह वचन जिसमें कोई कार्य अवश्य करने का विधान हो
  • अवसर , काल , समय, दृश्य काव्य के अंतर्गत रुपक के दस भेदों में से एक

    विशेष
    . साहित्यदर्पण के अनुसार इसमें सामाजिक और प्रेम संबंधी कल्पित घटनाएँ होनी चाहिए और प्रधानतः शृंगार रस ही रहना चाहिए । जिस प्रकरण की नायिका वेश्या हो वह 'शुद्ध' प्रकरण और जिसकी नायिका कुलवधू हो वह 'संकीर्ण प्रकरण' कहलाता है । नाटक की भाँती इसका नायक बहुत उच्च कोटी का पुरुष नहीं होता; और न इसका आख्यान कोई प्रसिद्ध ऐतिहासिक या पौराणिक वृत्त होता है । संस्कृत के मृच्छकटिक, मालतीमाधव आदि 'प्रकरण' के ही अंतर्गत है ।

प्रकरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • context
  • a division of a book-section, topic, chapter

प्रकरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सन्दर्भ
  • विभाग, खण्ड, अध्याय
  • अवसर

Noun

  • topic, context.
  • chapter.
  • occasion.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा