प्रकीर्ण

प्रकीर्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रकीर्ण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • छिड़िआएल
  • अस्तव्यस्त
  • वर्गीकरण कएलापर कोनहु वर्गमे नहि आएल (मदसभ)|

Adjective

  • scattered.
  • disorder.
  • miscellaneous.

प्रकीर्ण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • diffused, scattered, dishevelled
  • miscellaneous

प्रकीर्ण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुगँधवाला करंज, पूतिकरंज
  • अध्याय, प्रकरण
  • चँवर
  • पागल
  • उद्दंड, उच्छृंखल
  • फुटकर कविता
  • अनेक प्रकार की फुटकल वस्तुओं का संकलन
  • विस्तार, फैलाव
  • विकीर्ण करना, बिखेरना, छितराना

विशेषण

  • फैला हुआ, विस्तृत
  • बिखरा हुआ, छित- राया हुआ, अस्तव्यस्त, क्षुब्ध
  • मिला हुआ, मिश्रित
  • तरह तरह का, अनेक प्रकार का

प्रकीर्ण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रकीर्ण के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • फैला हुआ. 2. मिश्रित. 3. परिशिष्ट
  • किसी पुस्तक या ग्रंथ का कोई परिच्छेद, प्रकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा