prakritivaad meaning in english

प्रकृतिवाद

प्रकृतिवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रकृतिवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • naturalism
  • naturism

प्रकृतिवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यह मत कि मनुष्य के सभी आचरण, कार्य, विचार आदि प्रकृति से उत्पन्न होने वाली प्रवृत्तियों तथा कामनाओं पर आधारित होते हैं
  • कला तथा साहित्य के क्षेत्र में यह मत कि प्रकृति में जो दिखाई देता है उसका यथावत् चित्रण होना चाहिए न कि उस पर नैतिक मूल्यों या भावनाओं का अनावश्यक आरोपण

    विशेष
    . यह मत यथार्थवाद का वह आगे बढ़ा हुआ रूप है जिससे अशिष्ट अश्लील, कुरुचिपूर्ण और हेय पक्षों का भी अंकन या चित्रण होने लगा है। इसका आरंभ यूरोप १९ वीं शती में हुआ था।

  • दार्शनिक क्षेत्र की दो मुख्य धाराएँ (1) यह मत या सिद्धांत कि सारी सृष्टि प्रकृति से ही उत्पन्न है और इसके मूल में कोई अलौकिक तत्व या दैवी शक्ति काम नहीं करती (2) यह मत या सिद्धांत कि मनुष्यों में धर्म तत्व का आविर्भाव किसी अलौकिक या दैवी शक्ति की प्रेरणा से नहीं हुआ है, बल्कि मनुष्यों ने धर्म-संबंधी सभी भावनाएँ और विचार प्राकृतिक जगत से ही प्राप्त किए हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा