pralaap meaning in hindi
प्रलाप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बातचीत करना, वार्तालाप, कहना, बकना, कथन
- रो-रोकर किसी को अपना कष्ट या व्यथा सुनाना, दुःखपूर्ण रुदन, दुखड़ा रोना
-
मानसिक विकार या शारीरिक कष्ट के कारण पागलों की तरह या बे-सिर-पैर की बातें करना, पागलों की-सी बड़बड़, निरर्थक वाक्य, व्यर्थ की बकवाद, अनाप-शनाप बात, बकवास, अंड-बंड बातचीत
विशेष
. ज्वर आदि के वेग में लोग कभी कभी प्रलाप करते हैं। वियोगियों की दस दशाओं में एक प्रलाप भी है। - प्रपंच, ढोंग
- (साहित्य) श्रृंगार रस के प्रसंग में विरह से व्याकुल होकर इस रूप में बातें करना कि मानो वे सामने बैठे हुए प्रेमी या प्रेमिका से ही कही जा रही हों
प्रलाप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रलाप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- logorthoea
- prate, prattle, babble
- disjointed/meaningless utterance
- hence प्रलापी (a and nm)
प्रलाप के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वार्तालाप
उदाहरण
. जड़ि जड़ता को अंग असंग प्रलाप सुभावै । - बे-सिर-पैर की बातें करना
- विलाप
प्रलाप के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़बड़ करना
- विलाप
Noun, Masculine
- prattle
- lamentation
प्रलाप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा