प्रमुख

प्रमुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रमुख के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रधान, मुख्य
  • मुखिआ सरदार

Adjective

  • main.
  • chief.

प्रमुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • chief
  • foremost
  • leading, outstanding, principal

प्रमुख के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • संमुख, सामने, आगे
  • उस समय, तत्काल

विशेषण

  • सबसे अधिक महत्व का या जिसे महत्व दिया जाए
  • जो आवश्यक हो
  • जो किसी भी क्षेत्र का प्रमुख हो
  • प्रथम, पहला
  • मुख्य, प्रधान, श्रेष्ठ
  • मान्य, प्रतिष्ठित, अगुआ

अव्यय

  • इससे आरंभ करेक और और, इन मुख्यों के अतिरिक्त और और, इत्यादि, वगैरह

    उदाहरण
    . बंधुक सुमन अरुण पद पंकज अंकुश प्रमुख चिह्न धरि आए ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रधान
  • प्रधान शासक
  • वह जो किसी घर, संस्था, दल या समाज आदि का प्रमुख हो या जिसे सब प्रकार के काम करने का अधिकार हो
  • आदि, आरंभ
  • समूह
  • पुन्नाग
  • मुख
  • सम्मानयुक्त व्यक्ति, आदरणीय व्यक्ति
  • अध्याय, परिच्छेद आदि का आरंभ

प्रमुख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रमुख के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रमुख के गढ़वाली अर्थ

परमुख

विशेषण

  • महत्वपूर्ण, सबसे अग्र या पहले होने वाला; मुख्य, प्रधान, खास

Adjective

  • prominent (person), distinguished person, eminent.

प्रमुख के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • आगे, सामने ; तत्काल ; आदि प्रभृति !

विशेषण

  • प्रथम ; प्रधान , मुख्य

पुल्लिंग

  • सरदार, शासक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा