परनाम

परनाम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परनाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमस्कार

परनाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • reverential salutation
  • bowing with respect
  • a term used in greeting elders
  • abandoning, giving up, bidding good-bye to (as ऐसी प्रथा को प्रणाम)

परनाम के हिंदी अर्थ

प्रणाम, प्रनाम, परिनाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झुकना, नत होना
  • श्रद्धा की अभिव्यक्ति करना, हाथ जोड़ना, विनीत होना

    उदाहरण
    . कौसल्या कल्यानमय मूरति करत प्रनामु। सगुन सुमंगल काज सुभ कृपा करहिं सिय रामु। . पैर छूकर जब परनाम करने लगा था तो माँ जी एकदम फूट फुटकर रो पड़ी थीं। . गुरुहिं प्रनाम मनहिं मन कीन्हा।

  • लेटकर दंडवत करना
  • देखिए : 'प्रणाम'

    उदाहरण
    . परसे बीर सु सब्ब करी प्रथिराज पाइ परिनामं।

  • पैर छूकर आदरपूर्वक अभिवादन करने की क्रिया

    उदाहरण
    . उसने गुरुजी को प्रणाम किया ।

  • नमस्कार; अभिवादन
  • श्रद्धायुक्त होकर किसी के सामने नत होना
  • हाथ जोड़ कर अभिवादन का एक प्रकार
  • बड़ों के आगे नत मस्तक होकर उनका अभिवादन करने का एक ढंग या प्रकार, (हिंदू) सलाम, आदाब, डन्डोत, वो सलाम जो देवताओं और बुज़ुर्गों को किया जाये, श्रद्धायुक्त होकर किसी के सामने नत होना, नमस्कार, अभिवादन

परनाम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परनाम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परनाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' प्रणाम

परनाम के कुमाउँनी अर्थ

प्रणाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नत होना, झुकना, अपनी लघुता या विनय सूचित करने के लिए किसी के सामने झुककर उसका अभिवादन करना, प्रणाम करना, हाथ जोड़ना

परनाम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमस्कार, अभिवादन |

Noun, Masculine

  • salutation.

परनाम के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाम, नमस्कार, अभिवादन

परनाम के ब्रज अर्थ

प्रणाम, प्रनाम

पुल्लिंग

  • अभिवादन , मादर की अभिव्यक्ति

परनाम के मगही अर्थ

प्रणाम

संज्ञा

  • नमस्कार, प्रणाम, दूर से परनाम करल-किसी काम को न करने का संकल्प करना

परनाम के मैथिली अर्थ

प्रणाम

संज्ञा

  • गुरुजनक दर्शन भेलापर माथ झुकाए चरण छूबि अभिवादन करब
  • देवताक प्रति माथ झुकाएब
  • cf नमस्कार, जे समकक्षमे बिनु पाएर छूने चलैत अछि

Noun

  • greeting one's elders by touching feet in obeisance.
  • bowing down, salutation before a deity.
  • mutual greeting between equals.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रणाम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परनाम - ਪਰਨਾਮ

प्रणाम - ਪ੍ਰਣਾਮ

गुजराती अर्थ :

प्रणाम - પ્રણામ

नमस्कार - નમસ્કાર

उर्दू अर्थ :

सलाम - سلام

कोंकणी अर्थ :

नमस्कार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा