प्रशांत

प्रशांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रशांत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pacific, pacified
  • tranquil, quiet, calm

प्रशांत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चंचलतारहित, स्थिर
  • (व्यक्ति) जिसकी वृत्ति निश्चल और शांत हो, निश्चल वृत्तिवाला, आवेगहीन
  • मृत, मरा हुआ
  • वशीकृत, वश में किया हुआ, सधाया हुआ
  • जो उद्विग्न न हो
  • जिसका चित्त स्थिर हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (आधुनिक भूगोल) एक महासागर जो एशिया के पूर्वी तट और अमेरिका के बीच में है

    विशेष
    . प्रशांत महासागर विश्व का सबसे बड़ा महासगार है जो अमेरिका के पश्चिमी तट से एशिया के पूर्वी तटों तक फैला हुआ है और जिसका क्षेत्रफल 6 करोड़ 80 लाख वर्ग मील है।

  • वह महासागर जो एशिया और अमेरिका के बीच में है

प्रशांत के मैथिली अर्थ

प्रशान्त

विशेषण

  • नीरव-निश्चल, उत्तेजनाहीन
  • दबल, प्रशमित

Adjective

  • calm, quiet, tranquil.
  • subdued, abated.

प्रशांत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा