प्रस्ताव

प्रस्ताव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - प्रसताव

प्रस्ताव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई काम करने के लिए किसी के सामने स्वीकृति या अस्वीकृति के लिए रखा जाने वाला विचार, सुझाव या पेशकश, (प्रपोज़ल)

    उदाहरण
    . प्रधानमंत्री के शांति के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने स्वीकार किया।

  • सभा या समाज में उठाई हुई बात, सभा के सामने उपस्थित मंतव्य, किसी सभा या संस्था के सामने रखा जाने वाला औपचारिक सुझाव, (रिज़ोलूशन)
  • संसद आदि में किसी विचारणीय विषय पर वाद-विवाद के लिए प्रस्तुत सुझाव, विधेयक, (बिल)
  • कथा या विषय के पूर्व का वक्तव्य प्राक्कथन, भूमिका, प्रस्तावना, विषय परिचय
  • किसी प्रसंग या विषय की छिड़ी हुई बात, चर्चा, जिक़्र

    उदाहरण
    . जीवन नाटक का अंत कठिन है मेरा, प्रस्ताव मात्रा में जहाँ अधैर्य अँधेरा।

  • विषय, प्रकरण
  • आरंभ, शुरू
  • उपयुक्त समय, अवसर, मौक़ा
  • सामवेद का एक अंश जो प्रस्तोता नामक ऋत्विक् द्वारा प्रथम गाया जाता है

प्रस्ताव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रस्ताव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रस्ताव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रस्ताव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • resolution, motion
  • proposal

प्रस्ताव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विचारार्थ प्रस्तुत विषय
  • प्रसंग

Noun

  • proposal
  • context

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रस्ताव के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

प्रसताव - ਪ੍ਰਸਤਾਵ

परसताव - ਪਰਸਤਾਵ

मता - ਮਤਾ

गुजराती अर्थ :

प्रस्ताव - પ્રસ્તાવ

दरख्सात - દરખ્સાત

ठराव - ઠરાવ

उर्दू अर्थ :

तज्वीज़ - تجویز

तहरीक - تحریک

कोंकणी अर्थ :

प्रस्ताव

थाराव

ठराव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा