prasth meaning in hindi

प्रस्थ

  • स्रोत - संस्कृत

प्रस्थ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहाड़ के ऊपर की चौरस भूमि , अधि- त्यका , टेबुललैंड
  • वह मैदान जो बराबर या समतल हो
  • प्राचीन काल का एक मान

    विशेष
    . यह दो प्रकार का होता था, एक तौलने का, दूसरा मापने का । इसके मान में मतभेद है, कोई चार कुडव का प्रस्थ मानते हैं कोई दो शराब का । बहुतों के मत से एक आढ़क का चतुर्थांश प्रस्थ होता है । वमन, विरेचन और शोणितमोक्षण में साढ़े तेरह पल का प्रस्थ माना जाता है । कुछ लोग इसे छह पल का और कुछ लोग द्रोण का षोडशांश मानते हैं ।

  • पहाड़ों का ऊँचा किनारा
  • वह भाग जो ऊपर बहुत उठा हो
  • विस्तार
  • कोई जो एक जो एक प्रस्थ मान की हो [को॰]

विशेषण

  • जानेवाला, यात्रा करनेवाला
  • फैलानेवाला
  • प्रकृष्ट रूप से स्थित, दृढ़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा