प्रस्थान

प्रस्थान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रस्थान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिदा होएब, यात्राक आरम्भ
  • प्रयाण
  • प्रक्रम, चरण
  • सम्प्रदाय

Noun

  • Setting out, starting, departure.
  • march,
  • stage, phase.
  • cult.

प्रस्थान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • departure, setting out (on a journey)
  • march
  • articles placed in advance at the auspicious moment in the direction in which one is to journey (in case one's departure is delayed due to some reason)
  • hence प्रस्थित (a)

प्रस्थान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान से दूसरे स्थान को जाना; चलना; गमन; रवानगी; (डिपार्चर), गमन , यात्रा , रवानगी
  • सेना का युद्धक्षेत्र की ओर जाना, विजय के लिये सेना या राजा की यात्रा , कूच
  • पहनने के कपड़ें आदि जिसे लोग यात्रा के मुहूत पर घर से निकालकर यात्रा की दिशा में कहीं पर रखवा देते हैं

    विशेष
    . यह ऐसी दशा में किया जाता है जब कोई ठीक मुहूर्त पर यात्रा नहीं कर सकता ।

    उदाहरण
    . तिथी नखत्त गुरुवार कहीजै । सुदिन साधि प्रस्थान धरीजै ।

  • मार्ग, रास्ता
  • उपदेश की पद्धति या उपाय
  • बैखरी बानी के भेद जो अठारह हैं, यथा—4 वेद, 4 उपवेद, 6वेदांग, पुराण, न्याय, मीमांसा और धर्मशास्त्र
  • मरण , मृत्यु
  • प्रेषण , भेजना
  • पद्धति, विधि , ढंग , तरीका
  • निम्न श्रेणी का नाटक
  • धार्मिक निकाय , धार्मिक संप्रदाय
  • आगमन , आना
  • (लाक्षणिक-अर्थ) मृत्यु; मरण

प्रस्थान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गमन, यात्रा , कूच ; मुहूर्त का फल बनाये रखने को यात्री द्वारा की जाने वाली क्रिया विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा