प्रस्थान

प्रस्थान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रस्थान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिदा होएब, यात्राक आरम्भ
  • प्रयाण
  • प्रक्रम, चरण
  • सम्प्रदाय

Noun

  • Setting out, starting, departure.
  • march,
  • stage, phase.
  • cult.

प्रस्थान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • departure, setting out (on a journey)
  • march
  • articles placed in advance at the auspicious moment in the direction in which one is to journey (in case one's departure is delayed due to some reason)
  • hence प्रस्थित (a)

प्रस्थान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान से दूसरे स्थान को जाना; चलना; गमन; रवानगी; (डिपार्चर), गमन , यात्रा , रवानगी
  • सेना का युद्धक्षेत्र की ओर जाना, विजय के लिये सेना या राजा की यात्रा , कूच
  • पहनने के कपड़ें आदि जिसे लोग यात्रा के मुहूत पर घर से निकालकर यात्रा की दिशा में कहीं पर रखवा देते हैं

    विशेष
    . यह ऐसी दशा में किया जाता है जब कोई ठीक मुहूर्त पर यात्रा नहीं कर सकता ।

    उदाहरण
    . तिथी नखत्त गुरुवार कहीजै । सुदिन साधि प्रस्थान धरीजै ।

  • मार्ग, रास्ता
  • उपदेश की पद्धति या उपाय
  • बैखरी बानी के भेद जो अठारह हैं, यथा—4 वेद, 4 उपवेद, 6वेदांग, पुराण, न्याय, मीमांसा और धर्मशास्त्र
  • मरण , मृत्यु
  • प्रेषण , भेजना
  • पद्धति, विधि , ढंग , तरीका
  • निम्न श्रेणी का नाटक
  • धार्मिक निकाय , धार्मिक संप्रदाय
  • आगमन , आना
  • (लाक्षणिक-अर्थ) मृत्यु; मरण

प्रस्थान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गमन, यात्रा , कूच ; मुहूर्त का फल बनाये रखने को यात्री द्वारा की जाने वाली क्रिया विशेष

प्रस्थान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा