pratidhvani meaning in hindi
प्रतिध्वनि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह शब्द जो (उत्पन्न होने पर) किसी बाधक पदार्थ से टकराने के कारण लौटकर अपने उत्पन्न होने के स्थान पर फिर से सुनाई पड़ता है, अपनी उत्पत्ति के स्थान पर फिर से सुनाई पड़ने वाला शब्द, परावर्तित होकर सुनाई पड़ने वाली ध्वनि तरंगें, प्रतिनाद, प्रतिशब्द, प्रतिश्रुत, गूँज, आवाज़, बाज़गश्त
विशेष
. वायु में क्षोभ होने के कारण लहरें उठती हैं जिनसे शब्द की उत्पत्ति होती है। जब इन लहरों के मार्ग में दीवार या चट्टान आदि की तरह का कोई भारी बाधक पदार्थ आता है तब ये लहरें उससे टकराकर लौटती हैं जिनके कारण वह शब्द फिर उस स्थान पर सुनाई पड़ता है जहाँ से वह उत्पन्न हुआ था। यदि वायु की लहरों को रोकने वाला पदार्थ शब्द उत्पन्न होने के स्थान के ठीक सामने होता है तब तो प्रतिध्वनि उत्पन्न होने के स्थान पर ही सुनाई पड़ती है। पर यदि वह इधर-उधर होता है तो प्रतिध्वनि भी इधर या उधर सुनाई पड़ती है। यदि लगातार बहुत से शब्द किए जाएँ तो सब शब्दों की प्रतिध्वनि साफ़ नहीं सुनाई पड़ती; पर शब्दों की समाप्ति पर अंतिम शब्द की प्रतिध्वनि बहुत ही साफ़ सुनाई पड़ती है। जैसे, यदि किसी बहुत बड़े तालाब के किनारे या किसी बड़े गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा जाय 'हाथी या घोड़ा' तो प्रतिध्वनि में 'घोड़ा' बहुत साफ़ सुनाई देगा। साधारणतः प्रतिध्वनि उत्पन्न होने में एक सेकेंड का नवाँ अंश लगाता है, इसलिए इससे कम अंतर पर जो शब्द होंगे उनकी प्रतिध्वनि स्पष्ट नहीं होगी। शब्द की गति प्रति सेकेंड लगभग 1125 फुट है, अतः जहाँ बाधक स्थान शब्द उत्पन्न होने के स्थान से (1125 का 1/18 वाँ अंश) 32 फुट से कम दूरी पर होगा, वहाँ प्रतिध्वनि नहीं सुनाई पड़गी। सबसे अधिक स्पष्ट प्रतिध्वनि उसी शब्द की होती है जो सहसा और ज़ोर का होता है। प्रायः बहुत बड़े-बड़े कमरों गुंबदों, तालाबों, कूपों, नगर के परकोटों, जगलों, पहाड़ों और तराइयों अदि में प्रतिध्वनि सुनाई पड़ती है। किसी-किसी स्थान पर ऐसा भी होता है कि एक ही शब्द की कई कई प्रतिध्वनियाँ होती हैं।उदाहरण
. दूर की पहाड़ी से मेरी पुकार की प्रतिध्वानि सुनाई पड़ी। . उस गुंबद के नीचे जो कुछ कहा जाय, उसकी प्रतिध्वति बराबर सुनाई पड़ती है। - शब्द से व्याप्त होना, गूँजना
-
(लाक्षणिक) दूसरों के भावों या विचारों आदि का दोहराया जाना
उदाहरण
. उनके व्याख्यान में केवल दूसरों की उक्तियों की प्रतिध्वनि ही रहती है। - (लाक्षणिक) दोहराई गई बात
प्रतिध्वनि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रतिध्वनि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- echo, re- echo, reverberation
- resonance
प्रतिध्वनि के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गूँज
प्रतिध्वनि के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गूँज, अनुनाद
Noun
- echo, resonance
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिध्वनि के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गूंज - ਗੂੰਜ
गुजराती अर्थ :
पडघो - પડઘો
प्रतिध्वनि - પ્રતિધ્વનિ
उर्दू अर्थ :
सदा-ए-बाज़गश्त - صدائے بازگشت
कोंकणी अर्थ :
प्रतिध्वनी
प्रतिध्वनि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा