प्रतिद्वंद्वी

प्रतिद्वंद्वी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिद्वंद्वी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rival, contestant
  • an antagonist

प्रतिद्वंद्वी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बराबरी का विरोधी, मुकाबले का लड़नेवाला, शत्रु
  • वह जो प्रतियोगिता करता है
  • वह जिससे शत्रुता या वैर हो
  • धन, जन, बल तथा कौशल में समान स्तर का विरोधी या शत्रु
  • प्रतिस्पर्धी व्यक्ति
  • किसी एक ही वस्तु, पद आदि के लिए प्रयत्नशील

विशेषण

  • स्पर्धा करने वाला

    उदाहरण
    . मुक्केबाज़ ने प्रतिद्वंद्वी व्यक्ति को ज़मीन पर गिरा दिया ।

  • जिससे शत्रुता हो

प्रतिद्वंद्वी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिद्वंद्वी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिद्वंद्वी के ब्रज अर्थ

प्रतिद्वन्द्वी

विशेषण, पुल्लिंग

  • विपक्षी , विरोधी
  • प्रतिपक्षी

प्रतिद्वंद्वी के मैथिली अर्थ

प्रतिद्वन्द्वी

संज्ञा

  • प्रतियोगी

Noun

  • rival, competitor

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिद्वंद्वी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मुकाबले दी घिर - ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੀ ਘਿਰ

प्रतीपक्खी - ਪ੍ਰਤੀਪਕ੍ਖੀ

प्रतियोगी - ਪ੍ਰਤਿਯੋਗੀ

गुजराती अर्थ :

प्रतिद्वंद्वी - પ્રતિદ્વંદ્વી

शत्रु - શત્રુ

बरोबरियुं - બરોબરિયું

हरीफ - હરીફ

उर्दू अर्थ :

हरीफ़ - حریف‏

मुक़ाबिल - مقابل

कोंकणी अर्थ :

प्रतिस्पर्धी

प्रतिसर्ती

उमेदवार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा