pratihaar meaning in hindi

प्रतिहार

प्रतिहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - परतिहार

प्रतिहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वारपाल , दरवान , ड्योढ़ीदार

    उदाहरण
    . प्राण ! प्रतीक्षा में प्रकाश औ, प्रेम बने प्रतिहार ।

  • द्वार , दरवाजा , ड्योढ़ी
  • प्राचीन काल का एक राज- कर्मचारी जो सदा राजाओं के पास रहा करता था और जो राजाओं को सब प्रकार के समाचार आदि सुनाया करता था , बहुधा पढ़े लिखे ब्राह्मण या राजवंश के लाज इस पद पर नियुक्त किए जाते थे
  • चोबदार , नकीब
  • सामेवद गान का एक अंग
  • मायावी , ऐंद्रजालिक , बाजीगर
  • एक प्रकार की संधि , दे॰ 'प्रतीहार—२'
  • इंद्रजाल , बाजीगरी (को॰) ९
  • हटाना , पीछे करना , निवारण करना (को॰)
  • पुराण के अनुसार परमेष्ठी के पुत्र (को॰)
  • द्वार या दरवाज़े पर रक्षा के निमित्त नियुक्त व्यक्ति
  • द्वारपाल
  • द्वार; दरवाज़ा
  • बाज़ीगर; जादूगर
  • सामवेद गान का एक अंग
  • दो लोगों के बीच होने वाला सशर्त समझौता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'प्रतिहार'

    उदाहरण
    . परतिहार सो कहा हकारी । अब जनि जान देहुँ कहुँ कारी ।

प्रतिहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gate- keeper
  • watchman

प्रतिहार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • द्वारपाल , ड्योढ़ीवान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा