प्रतिहत

प्रतिहत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिहत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके सामने कोई बाधा हो, अवरुद्ध, रुका या रोका हुआ
  • हटाया हुआ
  • फेंका हुआ
  • भगाया हुआ
  • गिरा हुआ
  • निराश
  • आहत
  • कुंठित, जो कोठ हो गया हो, जैसे दाँत
  • (सैन्य) अपने शत्रु के द्वारा पीछे हटाया हुआ

    विशेष
    . कौटिल्य ने प्रतिहत सेना को हताग्रवेग सेना से अच्छा कहा है, क्योंकि यह छिन्न-भिन्न भाग को फिर से जोड़कर युद्ध के योग्य हो सकती है।

प्रतिहत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिहत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • restrained, obstructed, hampered
  • defeated

प्रतिहत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रतिघात के फलस्वरूप बाधित
  • परास्त

Adjective

  • obstructed by counteraction, counteracted.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा