प्रतीक

प्रतीक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतीक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a symbol
  • fetish

प्रतीक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रतिकूल, विरुद्ध
  • जो नीचे से ऊपर की ओर गया हो, उलटा, विलोम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पता, चिह्न, निशान
  • किसी पद्य या गद्य के आदि या अंत के कुछ शब्द लिखकर या पढ़कर उस पूरे वाक्य का पता बतलाना
  • अंग, अवयव
  • मुख, मुँह
  • आकृति, रूप, सूरत
  • प्रतिरूप, स्थानापन्न वस्तु, वह वस्तु जिसमें किसी दूसरी वस्तु का आरोप किया गया हो
  • प्रतिमा, मूर्ति
  • वसु के पुत्र और ओधवान के पिता का नाम
  • मरु के पुत्र का नाम,
  • परवल
  • अंश, भाग, हिस्सा
  • किसी वस्तु का सामने का हिस्सा
  • लालटेन, दीपक
  • प्रतिलिपि, प्रतिलेख

प्रतीक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतीक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अंग , अवयव ; अंश ; आकृति , रूप ; प्रतिरूप ; प्रतिमा; वह प्रस्तुत या दृश्य तथ्य या वस्तु जो किसी अदृश्य या अप्रस्तुत तथ्य या वस्तु से बहुत-कुछ अनुरूप होने के कारण उसके गुण रूप का परिचय कराने के लिये उसका प्रतिनिधित्व करती हो

प्रतीक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • संकेत, सूचक

Noun

  • symbol.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतीक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परतीक - ਪਰਤੀਕ

प्रतीक - ਪ੍ਰਤੀਕ

गुजराती अर्थ :

प्रतीक - પ્રતીક

चिह्न - ચિહ્ન

उर्दू अर्थ :

अलामत - علامت

कोंकणी अर्थ :

प्रतीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा