प्रतीप

प्रतीप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतीप के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उनटा, प्रतिकूल

Adjective

  • opposite, contrary.

प्रतीप के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • contrary
  • adverse
  • repugnant

प्रतीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिकूल घटना, आशा के विरुद्ध फल
  • वह अर्थालंकार जिसमें उपमेय को उपमान के समान न कहकर उलटा उपमान को उपमेय के समान कहते हैं अथवा उपमेय द्वारा उपमान का तिरस्कार वर्णन करते हैं, जैसे,— (क) पायँन से गुललाला जपादल पुंज बँधूक प्रभा बिथरैं हैं, मैथिली आनन से अरविंद कलाधर आरसी जानि परैं है, (ख) पाहन ! जिय जनि गरब धरु हौं ही कठिन अपार, चित दुर्जन के देखिए तोसे लाख हजार, (ग) करत गरबं तू कल्पतरु ! बड़ी सु तेरी भूल, या प्रभू की नीकी नजर तकु तेरे ही तूल, — (शब्द॰)
  • वह जो विरोधी हो, शत्रु, दुश्मन
  • शांतनु के पिता और भीष्म के दादा का नाम

विशेषण

  • प्रतिकूल, उलटा, जैसे, प्रतीपगमन, प्रतीपतरण
  • विरोधी
  • बाधक
  • हठी, जिद्दी

प्रतीप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतीप के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • क्रम के विचार से उलटा , विलोम ; विरुद्ध , प्रतिकूल ; अप्रिय ; बाधक
  • एक अलंकार विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा