प्रतीत

प्रतीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - परतीत, परतीति, परतीती

प्रतीत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ज्ञात , विदित ; विश्वास

    उदाहरण
    . मेरे चित प्रतीत है येही ।

  • प्रसिद्ध , विख्यात ; प्रसन्न और संतुष्ट

प्रतीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • appeared
  • known, acquainted

प्रतीत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ज्ञात, विदित, जाना हुआ, जैसे,— ऐसा प्रतीत होता है कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होगी
  • प्रसिद्ध, विख्यात, मशहूर
  • प्रसन्न, खुश
  • संमानित, आदरयुक्त, संमानपूर्ण
  • विद्वान्, ज्ञानी
  • जिसका दृढ़ निश्चय या संक्ल्प हो
  • गया हुआ, प्रस्थित, गत
  • विश्वस्त, जिसपर विश्वास किया गया हो

प्रतीत के गढ़वाली अर्थ

  • आभास, विदित, ज्ञात, भरोसा, जाना हुआ
  • acquainted with, known, apparent, reliance, faith, confidence.

प्रतीत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनुभूत/भान
  • विश्वस्त

Adjective

  • perceived.
  • believed, acknowledged.

प्रतीत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा