pratijnaa meaning in maithili
प्रतिज्ञा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भविष्यमे करबाक/ नहि करबाक दृढ़ निश्चय
Noun
- pledge, vow, promise.
प्रतिज्ञा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
- शपथ, सौंगद, कसम
- अभियोग, दावा
- न्याय में अनुमान के पाँच खंडों या अवयवों में से पहला अवयव, वह वाक्य या कथन जिससे साध्य का निर्देश होता है, उस बात का कथ जिसे सिद्ध करना हो
- स्वीकार, स्वीकरण, अँगीकरण
प्रतिज्ञा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रतिज्ञा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी कार्य को करने न करने का संकल्प; प्रतिज्ञा-पत्र, किसी वस्तु इकरारनामा, शर्तनामा
प्रतिज्ञा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दृढ़ संकल्प; वादा
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिज्ञा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परतिगिआ - ਪਰਤਿਗਿਆ
गुजराती अर्थ :
प्रतिज्ञा - પ્રતિજ્ઞા
पण - પણ
शपथ - શપથ
उर्दू अर्थ :
हलफ़ - حلف
कोंकणी अर्थ :
शपत
सोपूत
प्रतिज्ञा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा