प्रतिकार

प्रतिकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कार्य जो किसी कार्य को रोकने, दबाने अथवा उसका बदला चुकाने के लिये किया जाय, प्रतीकार, बदला, जवाब, किसी बात का उचित उपाय, जैसे,—(क) छाते से धूप का प्रतिकार हो जाता है, (ख) आप अपने पाप का कुछ प्रतिकार कीजिए

    उदाहरण
    . दाँत पीसकर, ओंठ काटकर करता है वह क्रुद्ध प्रहार । पर हँस हँसकर ही प्रभु सबका करते हैं पल में प्रतिकार ।

  • चिकित्सा, इलाज
  • एक प्रकार की संधि जिसमें कृत उपकार के बदले उपकार किया जाय
  • साहाय्य, सहायता

प्रतिकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • revenge, retaliation
  • return

प्रतिकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बदला चुकाना; चिकित्सा

प्रतिकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो घटित क्रियाक प्रभाव/ कुप्रभाव दूर करबाक उपाय

Noun

  • remedy, redress.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिकार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सिला - صلہ

बदला - بدلہ

पेशबंदी - پیش بندی

पंजाबी अर्थ :

बदला - ਬਦਲਾ

रोकथाम - ਰੋਕਥਾਮ

गुजराती अर्थ :

प्रतिकार - પ્રતિકાર

विरोध - વિરોધ

प्रतिकूल - પ્રતિકૂલ

उपाय - ઉપાય

कोंकणी अर्थ :

सूड

उपाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा