प्रतिकूल

प्रतिकूल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिकूल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अनुकूल न हो, खिलाफ़, उलटा, विरुद्ध, विपरीत
  • रुचि, वृत्ति, निश्चय आदि के विरुद्ध या उलटा पड़ने वाला, कष्टकर, अरुचिकर
  • हठी, दुराग्रही
  • कार्य में बाधक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो विरोध या प्रतिकूलता करे, प्रतिपक्षी, विरोधी
  • विरोध, प्रतिरोध

प्रतिकूल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिकूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • adverse, unfavourable
  • contrary
  • opposite
  • hostile

प्रतिकूल के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो अनुकूल न हो , विपरीत
  • विरोध , प्रतिरोध

प्रतिकूल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विरुद्ध, खिलाफ, विलोम, उनटा

क्रिया-विशेषण

  • अहितमे

Noun

  • adverse, opposite.

Adverb

  • against.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिकूल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

नामुवाफ़िक़ - ناموافق

बरअक्स - برعکس

पंजाबी अर्थ :

उलट - ਉਲਟ

विपरीत - ਵਿਪਰੀਤ

गुजराती अर्थ :

प्रतिकूल - પ્રતિકૂલ

कोंकणी अर्थ :

उलटे

विपरीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा