प्रतिनिधि

प्रतिनिधि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिनिधि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a delegate
  • representative
  • deputy

प्रतिनिधि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो किसी दूसरे की ओर से कोई काम करने के लिए नियुक्त हो, किसी अन्य के स्थान पर कार्य करने के लिए भेजा गया व्यक्ति, दूसरों का स्थानापन्न होकर काम करने वाला, अभिकर्ता

    विशेष
    . हमारे यहाँ प्राचीन काल से धार्मिक कृत्यों आदि के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने की प्रथा है। यदि कोई मनुष्य नित्य या नैमित्तिक आदि कर्म आरंभ करने के उपरांत बीच में ही असमर्थ हो जाय तो वह उसकी पूर्ति के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि स्वरूप नियुक्त कर सकता है। आजकल साधारणतः सर्व-साधारण की ओर से सभाओं आदि में, विचार प्रकट करने और मत देने के लिए अथवा किसी राज्य या बड़े आदमी की ओर से किसी बात का निर्णय करने के लिए लोग प्रतिनिधि बनाकर भेजे जाते हैं।

    उदाहरण
    . इस सम्मेलन में अधिकांश संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

  • संसद, विधानसभा आदि का वह सदस्य जो किसी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया हो और जिसे उस क्षेत्र के लोगों की ओर से बोलने तथा काम करने का अधिकार होता है
  • किसी समूह, वर्ग के द्वारा चुना हुआ या निर्वाचित व्यक्ति जो उसके पक्ष को प्रस्तुत कर सके और उसकी ओर से कार्य कर सके
  • प्रतिमा, प्रतिमूर्ति, प्रतिरूप
  • प्रतिबिंब
  • ज़मानतदार, प्रतिभू , ज़ामिन
  • वह वस्तु या द्रव्य जो किसी वस्तु के अभाव में प्रयुक्त हो
  • वह जिसे देखकर उसी वर्ग,जाति आदि के औरों के स्वरूप,रंग-ढंग,आचार-विचार आदि का अनुमान या कल्पना की जा सके

    उदाहरण
    . साँप सरीसृपों का प्रतिनिधि है।

प्रतिनिधि के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी की ओर से कोई काम करने के लिए अधिकृत व्यक्ति
  • वह बात या वस्तु जो किसी दूसरी बात या वस्तु के अभाव में उसके स्थान पर काम दे सके, प्रतिस्थानी, अनुकल्प

Noun, Masculine

  • representative, delegate
  • substitute

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिनिधि के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

प्रतीनिधी - ਪ੍ਰਤੀਨਿਧੀ

परतीनिधि - ਪਰਤੀਨਿਧਿ

गुजराती अर्थ :

प्रतिनिधि - પ્રતિનિધિ

एलची - એલચી

उर्दू अर्थ :

नुमाइंदा - نمائندہ

कोंकणी अर्थ :

प्रतिनिधी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा