pratiruup meaning in hindi

प्रतिरूप

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिरूप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिमा, मूर्ति
  • तसवीर, चित्र
  • वह जो किसी समष्टि के प्रतिनिधि के रूप में और उसकी सब बातों का सूचक या प्रतिनिधि हो, प्रतिनिधि

    उदाहरण
    . हर राष्ट्र, राज्य या संस्था का अपना विशेष प्रतिरूप होता है।

  • वह जो रूप, आकार आदि में किसी के तुल्य हो

    उदाहरण
    . मोहन अपने पिता का प्रतिरूप है।

  • (महाभारत) एक दानव
  • नमूना, नमूने की प्रति (स्पेसिमेन कॉपी)
  • कोई स्थानिक विशेषता (विशेषकर जैसा कि रूपरेखा में परिभाषित किया गया हो)
  • किसी दूसरे के आकार या प्रकार के अनुसार तैयार की हुई वस्तु

विशेषण

  • समान, एकरूप, वैसा ही
  • सुंदर
  • उपयुक्त, अनुकूल
  • अनुरूप, सदृश
  • कृत्रिम, बनावटी
  • सम्मुख, सामने, अभिमुख

प्रतिरूप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा