प्रतिषेध

प्रतिषेध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिषेध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • prohibition, forbiddance
  • taboo

प्रतिषेध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निषेध, मनाही

    उदाहरण
    . प्रतिषेध आपका भी न सुनूँगा रण में ।

  • खंड़न
  • एक प्रकार का अर्थालंकार जिसमें किसी प्रसिद्ध निषेध या अंतर का इस प्रकार उल्लेख किया जाय जिससे उसका कुछ विशेष अर्थ निकले, जैसे, सिय कंकण को छोरिबो धनुष तोरिबी नाहिं, यहाँ यह तो सिद्ध ही है कि धनुष तोड़ना और बात है; और कंकण खोलना और बात, पर इस कथन से यहाँ यह तात्पर्य है कि आप धनुष तोड़ने में वीर हो सकते हैं, पर यह विरता ककण खोलने में काम न आवेगी

प्रतिषेध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिषेध के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • निवारण ; निषेध , मनाही

    उदाहरण
    . पहिले कहिये बात कछु, ताको पुनि प्रतिषेध ।

प्रतिषेध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वर्जन

Noun

  • prohibition.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा