प्रतिशोध

प्रतिशोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिशोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काम जो किसी बात का बदला चुकाने के लिये किया जाय, किसी के अशिष्ट या ग़लत व्यवहार के बदले में उसके साथ किया जाने वाला वैसा ही बरताव, बदला, प्रतिकार

    विशेष
    . संस्कृत में यह शब्द इस अर्थ में नहीं मिलता। हिंदी में बंगला से आया हुआ जान पड़ता है।

    उदाहरण
    . उसकी प्रतिशोध की योजना असफल रही।

प्रतिशोध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • revenge, vendetta, vangeance
  • reprisal

प्रतिशोध के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला, प्रतिकार

प्रतिशोध के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला, प्रतिकार
  • दायित्व चुकाना

Noun, Masculine

  • vengeance, revenge
  • repayment

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिशोध के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बदला - ਬਦਲਾ

गुजराती अर्थ :

प्रतिशोध - પ્રતિશોધ

बदलो लेवो - બદલો લેવો

उर्दू अर्थ :

बदला - بدلہ

कोंकणी अर्थ :

बदलो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा