प्रतिवाद

प्रतिवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बात जो किसी दूसरी बात अथवा सिद्धातं का विरोध करने के लिए कही जाए, वह कथन जो किसी मत को मिथ्या ठहराने के लिए हो, विरोध, खंडन, जैसे— अनेक पत्रों ने उस समाचार का प्रतिवाद किया है

    उदाहरण
    . पृथ्वी स्थिर है और सूर्य गतिमान, इस बात का सर्वप्रथम प्रतिवाद सुकरात ने किया था।

  • विवाद, बहस
  • उत्तर, जवाब
  • वादी के कथन का उत्तर

प्रतिवाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिवाद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a controversy
  • contradiction
  • refutation, contradiction, counter-statement
  • responsive argument

प्रतिवाद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खंडन, विरोध

प्रतिवाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खंडन
  • आरोपक प्रत्याख्यान
  • विरोध

Noun

  • refutation, contradiction
  • arguement in defence
  • protest

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा