प्रत्यक्ष

प्रत्यक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रत्यक्ष के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो देखा जा सके, आँख से दिखाई देने वाला, जो आँखों के सामने हो, दृष्टिगोचर

    उदाहरण
    . स्वप्न था वह जो देखा, देखूँगी फिर क्या अभी ? इस प्रत्यक्ष से मेरा परित्राण कहाँ अभी। . शिक्षक ने छात्रों को प्रत्यक्ष घटना पर आधारित एक निबंध लिखने को कहा।

  • जिसका ज्ञान इंद्रियों के द्वारा हो सके, जो किसी इंद्रिय की सहायता से जाना जा सके
  • सुस्पष्ट, साफ़
  • जिसमें कोई घुमाव-फिराव न हो; सीधा
  • जिसमें किसी बाहरी आधार या साधन का प्रयोग न हुआ हो, जैसे— प्रत्यक्ष प्रमाण
  • सीधे होने वाला, जैसे— प्रत्यक्ष निर्वाचन
  • भौतिक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार प्रकार के प्रमाणों में से एक प्रमाण जो सबसे श्रेष्ठ माना जाता है

    विशेष
    . गौतम ने न्यायसूत्र में कहा है कि इंद्रिय के द्वारा किसी पदार्थ का जो ज्ञान होता है, वही प्रत्यक्ष है। जैसे— यदि हमें सामने आगे जलती हुई दिखाई दे अथवा हम उसके ताप का अनुभव करें तो यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि 'आग जल रही है'। इस ज्ञान में पदार्थ और इंद्रिय का प्रत्यक्ष संबंध होना चाहिए। यदि कोई यह कहे कि 'वह किताब पुरानी है' तो यह प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है; क्योंकि इसमें जो ज्ञान होता है, वह केवल शब्दों के द्वारा होता है, पदार्थ के द्वारा नहीं, इसिलिए यह शब्दप्रमाण के अंतर्गत चला जाएगा। पर यदि वही किताब हमारे सामने आ जाए और मैली कुचैली या फटी हुई दिखाई दे तो हमें इस बात का अवश्य प्रत्यक्ष ज्ञान हो जाएगा कि 'यह किताब पुरानी है'। प्रत्यक्ष ज्ञान किसी के कहे हुए शब्दों द्वारा नहीं होता, इसी से उसे अव्यपदेश्य कहते हैं। प्रत्यक्ष को अव्यभिचारी इसलिए कहते हैं कि उसके द्वारा जो वस्तु जैसी होती है उसका वैसा ही ज्ञान होता है। कुछ नैयायिक इस ज्ञान के करण को ही प्रमाण मानते हैं। उनके मत से 'प्रत्यक्ष प्रमाण' इंद्रिय है, इंद्रिय से उत्पन्न ज्ञान 'प्रत्यक्ष ज्ञान' है। पर अव्यपदेश्य पद से सूत्रकार का अभिप्राय स्पष्ट है कि वस्तु का जो निर्विकल्पक ज्ञान है वही प्रत्यक्ष प्रमाण है।


क्रिया-विशेषण

  • आँखों के आगे, सामने

    उदाहरण
    . प्रत्यक्ष दिखलाई पड़ रहा है कि उस पार पानी बरसता है।

  • इधर-उधर किए बिना

प्रत्यक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रत्यक्ष के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • visible, tangible, evident
  • apparent, obvious
  • direct

प्रत्यक्ष के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • जो आँखों के सामने हो, स्पष्ट, साफ़

प्रत्यक्ष के ब्रज अर्थ

प्रत्यच्छ, प्रतच्छ

विशेषण

  • प्रकट
  • स्पष्ट

प्रत्यक्ष के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आँख के समक्ष. दृष्टिगोचर, साक्षात् अनुभूत

Adjective

  • evident, obvious, manifest, in sight.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रत्यक्ष के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

वाजे़ह - واضح

पंजाबी अर्थ :

प्रतक्ख - ਪ੍ਰਤੱਖ

गुजराती अर्थ :

प्रत्यक्ष - પ્રત્યક્ષ

स्पष्ट - સ્પષ્ટ

नजर सामेनुं - નજર સામેનું

कोंकणी अर्थ :

प्रत्यक्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा