प्रवाल

प्रवाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - परवाल, परबाल

प्रवाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूँगा, विद्रुम
  • मूँगा
  • प्रवाल; मूँगा
  • किशलय, कोंपल, कोमल पत्ता
  • नया कोमल पत्ता; कोंपल; कल्ला
  • कोपल; कल्ला
  • वीणादंड, सितार या तँबूरे की लकडी
  • वीणा, सितार आदि का लंबा दंड
  • सितार आदि का बीचवाला लंबा डंड; बीन
  • आँख की वह बिरौनी जिसके आँख में पड़ जाने से बहुत पीड़ा होती है

    उदाहरण
    . उसने फाहे की सहायता से परवाल को आँख से निकाला ।

  • वीणा की लकड़ी
  • कैल्शियम या चूना युक्त कठोर कंकाल वाला समुद्री जीव

    उदाहरण
    . प्रवालों द्वारा निर्मित प्रवाल भित्तियाँ बहुत सुंदर दिखती हैं ।

  • मनुष्य की आँख का एक रोग
  • परबाल
  • एक प्रकार के समुद्री कीड़ों की लाल ठठरी जिसकी गिनती रत्नों में होती है
  • प्रवाल
  • नया निकला हुआ कोमल पत्ता

प्रवाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रवाल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवाल , मूंगा, विद्रुम

प्रवाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूङा

Noun

  • coral.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा