प्रवर

प्रवर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रवर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • श्रेष्ठ, मुख्य, अग्रगण्य

Adjective

  • great, superior, chief.

    उदाहरण
    . पण्डितप्रवर

प्रवर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • senior
  • superior
  • select(ed)
  • eminent
  • as a suffix it means the best, most excellent (as प्रवरपंडितप्रवर)

प्रवर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • श्रेष्ठ , बडा , मुख्य , प्रधान , जैसे, वीर- प्रवर

    उदाहरण
    . देखें वे हँसते हुए प्रवर, जो रहे देखते सदा समर ।

  • सर्वप्रधान , सबसे ज्येष्ठ (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारतीय आर्यों में किसी कुल या वंश की वह विशिष्ट संज्ञा जो किसी के पूर्वज या कुल गुरु के नाम पर होती है और जिससे वह जन्म के साथ ही जुड़ जाता है, किसी गोत्र के अंतर्गत विशेष प्रवर्तक मुनि, जैसे, जमदग्नि गोत्र के प्रवर्तक ऋषि जमदग्नि, और्व और वशिष्ठ; गर्ग गोत्र के गार्ग्य, कौस्तुभ और मांडव्य इत्यादि
  • संतति
  • अगर की लकडी
  • आवरण, आच्छादन
  • शऱीर का ऊपरी वस्त्र, उपरना, दुपट्टा
  • आवाहन, पुकार
  • यज्ञ के समय अग्नि का आवाहन

प्रवर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रवर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • सबसे अच्छा या श्रेष्ठ; वय में सबसे बड़ा; अधिकार, योग्यता आदि में सबसे बड़ा माना जाने वाला
  • कुल, वंश; वंशज, संतान; चादर; अगर की लकड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा