प्रवर्तक

प्रवर्तक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रवर्तक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रतिष्ठाता; प्रेरित करने वाला; आविष्कारक ; न्याय या विचार करने वाला

प्रवर्तक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी काम को चलानेवाला, संचालक, कोई बात ठानने या उठानेवाला
  • आरंभ करनेवाला, चलानेवाला, अनुष्ठान या प्रचार करनेवाला, जारी करनेवाला, जैसे, मतप्रवर्तक, धर्मप्रवर्तक

    उदाहरण
    . किसी उक्ति की तह में उसके प्रवर्तक के रूप में यदि कोई भाव या मार्मिक अंतर्वृत्ति छिपी है तो काव्य की समरसता पाई जायगी ।

  • काम में लगानेवाला, प्रवृत्त करेनेवाला, प्रेरित करनेवाला
  • उभारनेवाला, उकसानेवाला
  • गति देनेवाला
  • निकालनेवाला, ईजाद करनेवाला
  • नाटक में प्रस्तावना का वह भेद जिसमें सूत्रधार वर्तमान समय का वर्णन करता हो और उसी का संबंध लिए पात्र का प्रवेश हो
  • न्याय करनेवाला, विचार करनेवाला, पंच

प्रवर्तक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रवर्तक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चलओनिहार, आरम्भकर्ता
  • प्रेरक, प्रायोजक

Adjective

  • originator, founder, introducer, promoter.
  • sponsor.

प्रवर्तक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा