pravritti meaning in hindi
प्रवृत्ति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रवाह , बहाव
- झुकाव , मन का किसी विषय की ओर लगाव , लगन , जैसे,—उसकी प्रवृत्ति व्यापार की ओरक नहीं है
- वार्ता , वृतांत , हाल , बात
- यज्ञादि व्यापार
-
न्याय में एक यत्न विशेष
विशेष
. वाणी, बुद्धि और शरीर से कार्य के आरंभ को प्रवृत्ति कहते हैं । राग द्वेष भले बुरे कामों में प्रवृत्त कराते हैं । इष्टसाधनता ज्ञान प्रवृत्ति का ओर द्विष्टसाधनता ज्ञान निवृत्ति का कारण होता है । ६ - प्रवर्तन , काम का चलना
- सांसरिक विषयों का ग्रहण , संसार के कामों में लगाव , दुनिया के धंधे में लीन होना , प्रकृति का उलटा
- उत्पत्ति , आरंभ ९
- शब्दार्थ- बोधक शक्ति (को॰)
- भाग्य , किस्मत , (को॰)
- उज्जयिनी का एक नाम (को॰)
- (गणित में) गुणक , गुणक अंक (को॰)
- हाथी का मद
प्रवृत्ति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रवृत्ति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सहज उन्मुखता, झुकाओ, रचि
Noun
- tendency, inclination, trend.
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रवृत्ति के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
प्रविरती - ਪ੍ਰਵਿਰਤੀ
परविरती - ਪਰਵਿਰਤੀ
गुजराती अर्थ :
प्रवृत्ति - પ્રવૃત્તિ
मननो झोंक - મનનો ઝોંક
हिलचाल - હિલચાલ
उर्दू अर्थ :
रुज्हान - رجحان
मैलान - میلان
रवैया - رویہ
कोंकणी अर्थ :
प्रवृत्ती
पद् दत
व्यवहार
प्रवृत्ति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा